Translate

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

विषम परिस्थितियों में बक्सवाहा वासियों की अनूठी पहल...कोविड सेंटर बनाने की तैयारी...आप भी प्रदान कर सकते हैं सहयोग।

बक्सवाहा(छतरपुर)। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए बक्सवाहा वासियों के द्वारा अनूठी पहल की जा रही है. अपने क्षेत्र व ग्राम के लोगों की ज़िंदगियों को बचाने के लिए।

जिसमें लोग भी बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे।

बता दें कि विपरीत हालातों में बक्सवाहा के युवाओं द्वारा कोविड सेंटर बनाने की तैयारी की  जा रही है जिसमें अनेक लोग तन-मन-धन से सहयोग भी कर रहे हैं क्योंकि इन हालातों में अगर इस सहयोग से किसी की जान बचाई जा सकती है तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता है।

• कोविड सेंटर बनाने की इस मुहिम में आप भी दे सकते हैं योगदान।👇

PHONE PAY - 7389043828

GOOGLE PAY - 7389043828

खाता नंबर - 32510347854

IFSC - SBIN0002837

• इसके अलावा युवाओं द्वारा की जा रही आप इस अनूठी पहल के सोशल मीडिया ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं।👇

वाट्सएप्प ग्रुप:-  (1) https://chat.whatsapp.com/EDRH5kshMhdDcS7d9ZE6Yi
टेलीग्राम ग्रुप:- https://t.me/joinchat/WPGxaymzU1RjZmE1


अगर आप संपर्क के माध्यम से सहयोग प्रदान करना चाहते हैं तो इन लोगों से संपर्क भी कर सकते हैं।

मनीष जैन, राजू दुबे, बलभद्र राय, आशिक मंसूरी,ब्रतेश जैन, विनोद जैन, डॉ राजू अहिरवार, रूपेश जैन, मोहित जैन, लखन लोधी (स्वास्थ्य विभाग), ब्रजेश बड़ोनिया, संतोष जैन(शिक्षक), अविरल बन्ना, गणेश प्रजापति, रामकिशोर अहिरवार, भगवानदास आठ्या

• कोविड सेंटर के लिए युवाओं के द्वारा तैयार किया गया खाका।👇

1. पल्स ऑक्सीमीटर मशीन आवश्यकता 20 जिसमें एक मशीन की कीमत है ₹1100 कुल कीमत ₹22000

2. ऑक्सीजन कान्सटेटर मशीन आवश्यकता 05 जिसकी मात्रा 10 लीटर हो. जिसमें एक मशीन की कीमत 75000 कुल कीमत 03 लाख 75 हजार रुपये

3. बेडशीट डिस्पोजल सीट आवश्यकता 100 जिसकी एक बेडशीट की कीमत ₹50 कुल कीमत 5000

4. सैनिटाइजर मात्रा 500ग्राम की बोतल आवश्यक 200 कुल कीमत ₹ 20000

5. ग्लब्ज सेट 500 आवश्यकता एक सेट की कीमत ₹ 20 कुल कीमत ₹10000

6. मास्क 1000 आवश्यकता जिसके एक मास्क की की कीमत ₹ 05 कुल कीमत ₹5000

7.  जम्बो आक्सीजन सिलेंडर 10 आवश्यकता जिसके एक सिलेंडर की कीमत ₹10000 कुल कीमत ₹100000

8.  फ्लोमीटर10 आवश्यकता जिसके एक फ्लोमीटर की कीमत ₹4000 कुल कीमत ₹40000

9.  बीपी मशीन 10 आवश्यकता जिसकी 01 मशीन की कीमत ₹1100 कुल कीमत ₹11000

【कुल लागत राशि ₹05 लाख 88 हजार】

[एवं जो दानदाता पैसा और सामग्री प्रदान करना चाहते हैं वह कर सकते हैं।]

-: उपलब्ध सामग्री :-

• बेड - 50

• गद्दा - 50

• आईबी स्टैंड - 20

• स्टाफ नर्स - 1

• डॉक्टर - 3

• ऑक्सीजन सिलेंडर 05 लीटर वाले 06 उपलब्ध है।

स्थान - जूनियर बालिका छात्रावास जैतूपुरा बक्सवाहा जिला छतरपुर