Translate

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

घुवारा। पुलिस का माला पहना कर कांग्रेस नेता ने किया सम्मान, बोले ज्यादा सख्ती से घुवारा में नही मिले 4-5 दिन से कोई केस।

//विन्द्रावन विश्वकर्मा//

घुवारा(छतरपुर)। कोरोना महामारी के समय पुलिस और प्रशासन दिनरात मेंहनत कर लोंगो के लिए रोकटोक कर कोरोना कर्फ्यू का पालन करा रही है।

जिससे आज नगर घुवारा की हालातो में एकदम से सुधार नजर आने लगा है जनता भी बोलने लगी है पिछले 4 से 5 दिन में घुवारा में लगातार सुधार आया है,और घुवारा में कोविड के पॉजिटिव मरीज गायब ही हो गए है,घुवारा में लगातार कुछ दिन से कोविड के पॉजिटिव मरीज मिलते ही जा रहे थे मगर अब पॉजिटिव मरीज मिलना बंद हो गए है ,यह एक बड़ा सुधार की ओर संकेत जा रहा है,इसलिए आज

कांग्रेस नेता निर्मल कुमार जैन ने कहा है कि अगले सप्ताह ऐसा कोई दिन नही जाता था कि क्षेत्र में पाँच से दस कोविड के पॉजिटिव मरीज ना निकले हो,

लेकिन उपथाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की कुशल टीम ने इस तरह सख्ती से इस कोरोना कर्फ्यू का नगर व क्षेत्र में इस तरह पालन करवाया है कि हम सभी लोंग खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे है। निर्मल जैन बोले कि 

 उपथाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार जी का सम्मान करना चाहिए और सहयोग करना चाहिए,

वास्तव में पुलिस टीम सुवह से लेकर,देर रात तक पुलिस कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने हेतु सड़को पर घूम रहे है जिस कारण आज क्षेत्र व नगर में आज स्थिति सुधार में है।

उपथाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार का माला पहना कर कांग्रेस नेता निर्मल कुमार जैन ने सम्मान करते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से परेशान हो चाहे बीमारी को लेकर या खाने पीने की सामग्री को लेकर तो कृपया कर हमारे नम्बर 9893710069 पर कॉल कर हमें अवगत कराएं ।

वही अभी इस समय तमाम लोंगो तक सेवाएं पहुच गई है।

कांग्रेस नेता निर्मल कुमार ने अपील है कि अपने अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे और अपने परिवार को सुरक्षित रखे कोरोना कर्फ्यू का कोविड गाइड लाइन अनुसार पालन करे, पुलिस और प्रशासन का सहयोग करे।