//रूपेश जैन, अनिल बड़कुल//
बक्सवाहा (छतरपुर)। थाना बाजना क्षेत्र में लंबे समय से फल-फूल रहे जुए के कारोबार पर आखिरकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर शिकंजा कस दिया है। एसडीओपी बड़ामलहरा के निर्देशन में की गई छापामार कार्रवाई में 14 जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से ₹1,10,000 नगद, 14 मोबाइल और 8 चारपहिया वाहन जब्त किए गए हैं।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजेश सिंह सिकरवार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी, लेकिन जुआरियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपियों ने बताया कि वे प्रतिदिन ₹25,000 "सेवा शुल्क" के रूप में थाने की पुलिस को देते थे, जिससे संदेह की सुई सीधे थाना प्रभारी की ओर मुड़ी।
जांच में जब बाजना टीआई राजेश सिकरवार की भूमिका संदिग्ध पाई गई, तो एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया। उनके स्थान पर अब अयोध्या प्रसाद को बाजना थाने की कमान सौंपी गई है।
इस कार्रवाई में एएसआई धनीराम तिवारी, प्रधान आरक्षक रामजी अहिरवार, आरक्षक रमेश डावर, भरतलाल, संजय लोधी सहित अन्य स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, स्थानीय नागरिकों की सक्रियता भी सराहनीय रही।
पूरे जिले में इस घटनाक्रम के बाद पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामले की गहन जांच जारी है और अन्य संभावित संलिप्त पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।