//रत्नेश रागी, रूपेश जैन, अनिल बड़कुल//
बक्सवाहा(छतरपुर)। शनिवार तड़के करीब 3 बजे जैन तीर्थ नैनागिरि की प्रसिद्ध चौबीसी जिनालय में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने ग्राइंडर व अन्य औजारों से चौबीसी जिनालय के मुख्य द्वार सहित गुप्त भंडार और कई अन्य कमरों के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया। यह घटना पहले हुई वारदातों की पुनरावृत्ति जैसी प्रतीत हो रही है।
ग्राइंडर की आवाज सुनकर तीर्थ क्षेत्र के मैनेजर को सूचना मिली, जिन्होंने तत्काल पुलिस को कॉल किया। स्थानीय पुलिसकर्मियों से संपर्क न होने पर वे स्वयं पुलिस चौकी पहुंचे, जहां मौजूद एकमात्र जवान को जगाकर मामले की जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी उस समय मौजूद नहीं थे, उन्हें फोन पर सूचना दी गई।
इसके बाद तीर्थ क्षेत्र के मैनेजर, सहायक मैनेजर, चौकीदार सहित अन्य कर्मचारी एकत्र हुए और हूटर बजाकर तथा शोर मचाकर बदमाशों को भगाया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बदमाश क्या कुछ ले गए हैं। समाचार लिखे जाने तक तीर्थ क्षेत्र का स्टाफ सतर्क है और पुलिस का इंतजार कर रहा है। डायल 100 पर भी सूचना दी जा चुकी है। संभावना है कि अपराधी आसपास ही छिपे हों। यदि पुलिस तत्काल सक्रिय हो जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है।
"आप सभी से अपील है कि इस मामले में सक्रिय सहयोग करें, पुलिस पर दबाव बनाएं और यथासंभव स्वयं भी पहुंचकर सहयोग प्रदान करें।"
राजेश जैन रागी, मंत्री, ट्रस्ट कमेटी, नैनागिरि तीर्थ क्षेत्र