Translate

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

बक्सवाहा में जल संकट से निपटने के लिए नगर परिषद ने करवाया बोर, मगर अभी भी ना-काफी इंतजाम।

//मोहित जैन//

बक्सवाहा(छतरपुर)। बक्सवाहा नगर में भीषण जल संकट एक विकराल समस्या बनी हुई है. इससे निपटने के लिए हाल ही में बक्सवाहा नगर परिषद के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 2 में एक बोर भी करवाया गया है जिससे स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके।

गौरतलब है कि बक्सवाहा में वाटर लेवल कम होने के कारण अब तक बोर करवाने जैसी अधिकांश कवायते असफल साबित हुई है. तो वही इसके अलावा बिजावर अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा कहि गई बात कि नगर में टेंकर के माध्यम से जल सप्लाई पर भी अभी तक अमल नहीं हुआ है।