//नरेंद्र अहिरवार//
ब्यूरो दमोह। दमोह के मिशन अस्पताल में संचालित कोविड सेंटर में अब मरीजों को सुविधाओं का क्रम बढ़ाया जा रहा है। दरअसल मिशन अस्पताल में अब अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण उपलब्ध है। आधारशिला संस्थान के डायरेक्टर समाज सेवी डॉ अजय लाल ने बताया कि कोविड के मरीजों को मिशन अस्पताल में अब से और भी बेहतर इलाज मुहैया होगा उन्होंने बताया कि हाल ही में जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए हमने मिशन अस्पताल में मेडिकल उपकरणों में इज़ाफ़ा किया है।
जिसमें कोविड से लड़ने के लिए छोटे बड़े 85 ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध है, इसके अलावा 34ऑक्सीजन CONCENTRATOR कॉन्सेन्टरटर भी उपलब्ध है। जबकि 6 सीपेप मशीनों के अलावा, अस्सी 80 पल्स ऑक्सी मीटर उपलब्ध हैं, इसके साथ उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक मिशन अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेट प्लांट लगकर तैयार हो जाएगा डॉ लाल ने बताया कि हैदराबाद की कम्पनी के अधिकारियों ने जो समय दिया था उसमे थोड़ा और वक्त लगेगा क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में कम्पनी पर भी दबाव ज्यादा है लेकिन इस महीने के अंत तक ऑक्सीजन जनरेट प्लांट लगकर तैयार हो जाएगा जिसका हम सबको बेसब्री से इंतज़ार है। कोविड से लड़ने के लिए इस कार्य में हमारे मिशन अस्पताल की करीब 150 लोगों की टीम दिन रात लोगों की सेवा में लगी हुई है । हम लोग पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि इस कोरोना से लड़ाई में हम सब साथ मिलकर जीतेंगे, शासन प्रशासन एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर बिना किसी प्रतिस्पर्धा की भावना से बल्कि एकता एवं मानवीय भावना से अपने जिले के लोगों की खातिर जो हम हर सम्भव प्रयास करते रहेंगे। और कोरोना जैसी महामारी से हम ये जंग सब मिलकर जीतेंगे।
