//मोहित जैन//
बक्सवाहा(छतरपुर)। बक्सवाहा क्षेत्र के जंगलों में पन्ना की मझगवा खदान से 15 गुना ज्यादा हीरे मिलने की संभावना जाहिर की गई है।
जिसके प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य कर रही कंपनी आदित्य बिरला ग्रुप को पूर्ण रूप से स्थापित होने के लिए पर्याप्त जमीन की आवश्यकता होने से लाखों पेड़ों को तबाह करने की तैयारी की जा रही है।
जिसके संदर्भ में टीकमगढ़ के युवाओं की एक टोली ने वर्चुअल माध्यम पर आंदोलन की चर्चा करते हुए आसंतुष्टि व्यक्त की है।
टीकमगढ़ के युवा समाजसेवी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अगर बक्सवाहा क्षेत्र के जंगलों को तबाह किया जाएगा तो टीकमगढ़ से करीब 2000 युवाओं की टोली बक्सवाहा आकर आंदोलन करेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा नीलामी के पश्चात कंपनी की कमान 50 साल की लीच के लिए आदित्य बिरला ग्रुप को सौंपी गई है।