Translate

शनिवार, 20 सितंबर 2025

डॉ. खान के क्लीनिक से इलाज कराकर लोटे 55 वर्षीय युवक की मौत....परिवारजन ने खान क्लिनिक पर लगाए गलत इलाज के आरोप।

 

//रत्नेश रागी, अनिल बड़कुल//

बक्सवाहा(छतरपुर)। डॉक्टर खान का क्लीनिक हमेशा से ही विवादों को लेकर सुर्ख़ियों में रहा है बिबादो में रहे इस प्राइवेट क्लीनिक पर तरह - तरह के आरोप कई बार लोगो ने लगाए| जिसके बाद  चिकित्सा विभाग के प्रशासनिक अमले द्वारा यहा निरीक्षण किया गया उस निरीक्षण में आपत्तिजनक और गैरकानूनी दवाइयां और ऑपरेशन के इंस्ट्रूमेंट भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जप्त किये गए लेकिन कार्रवाई शून्य नजर आई |

 ताजा मामला बक्सवाहा विकासखंड की ग्राम पंचायत चाचईसेमरा का है जहा के जगत सिंह लोधी उम्र 55 वर्ष निवासी चाचईसेमरा सामान्य बुखार के चलते इलाज कराने खान क्लिनिक आए थे उनके साथ उनके परिजन बहादुर लोधी भी साथ आये थे | इलाज कराकर लोटे पीड़ित ने रास्ते में ग्राम

भुजपुरा में दम तोड़ दिया जिसके बाद शवबाहन की मदद से उन्हें बक्सवाहा लाया गया जहा पोस्टमार्डम जारी है।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर खान ने गलत और लापरवाहीपूर्ण इलाज किया, जिससे जगत सिंह की जान चली गई। गुस्साए परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सवाहा लाए और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तथा जांच की मांग की। थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया की  “परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”