पर्यटन के क्षेत्र में खजुराहो एवं म.प्र. अंतर्राष्ट्रीय पटल पर छाप छोड़ेगा
ब्यूरो छतरपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल द्वारा 26 मार्च को खजुराहो में 51.45 करोड़ लागत से निर्मित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन केन्द्र खजुराहो का लोकार्पण एवं माइस रोड-शो मीट इंडिया का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्याओं का पूजन किया गया।
इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, खनिज मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, सांसद टीकमगढ़ डा. वीरेन्द्र कुमार, महोबा सांसद श्री पुस्पेन्द्र सिंह चंदेल पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सचिव श्री अरविंद सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग म.प्र. के प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला, विधायकगण श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, श्री राजेश प्रजापति, कुंवर श्री विक्रम सिंह, पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव एवं कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एवं एसपी उपस्थित रहे। भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत तथा म.प्र. शासन के सहयोग से म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित इस कन्वेंशन केेन्द्र में देश के ट्रेवल्स एजेन्ट्स, टूर ऑपरेटर, इवेंट मैनेजमेंट एजेन्सीस, कॉर्पोरेट क्लाइंट्स, स्टेकहोल्डर्स व अन्य अतिथिगण सीमित संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खजुराहो में आईसीपीबी मध्य प्रदेश स्टेट चौप्टर का शुभारंभ रिमोट का बटन दबाकर किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का नाम महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर किया जाएगा। खजुराहो को कला संस्कृति आध्यात्म एवं योग का अंतर्राष्टीय केन्द्र बनाया जाएगा एवं आगामी वर्षों में आइकोनिक सिटी को साकार करेगा खजुराहो। इसके सरकार सारे प्रयास करेगी। एयर कनेक्टीविटी विशेषकर छोटे विमानों एवं तेजगति की रेल सेवा देश के विभिन्न अंचलों से शुरु कराने के प्रयास किए जाएगें। यहां वर्षभर कन्वेंशन की गतिविधि संचालित होगी जिसके माध्यम से भी रोजगार मुहैया होंगे। इस हेतु भारत सरकार और म.प्र. सरकार के बीच एमओयू साइन किए गए। आगामी वर्षों में आइकॉनिक सिटी खजुराहो के निर्माण पर 1 हजार करोड़ रुपए के निवेश से कई सुविधाएं मुहैया होगी। खजुराहो के आस-पास पन्ना नेशनल पार्क, वन्यप्राणी तो खजुराहो में कुटनी रिसोर्ट की धरोहर उपलब्ध है। खजुराहो सहित प्रदेश में अलग-अलग संस्कृति धार्मिक सम्पदा उपलब्ध है, खजुराहो के मंदिर स्वयं में परिपूर्ण मानव जीवन का संदेश देते हैं। खजुराहो में योग-आध्यात्म भी है। इसे न सिर्फ विकसित किया जाएगा अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्वरुप प्रदान कराएंगे।
देश का टाइगर स्टेट है मप्र। अब हम लेपर्ड स्टेट, घड़ियाल स्टेट भी बन गए हैं। सबसे ज्यादा गिद्धों को बचाने वाला कोई राज्य है तो उसका नाम है आइकोनिक सिटी ऑफ इंडिया है खजुराहो, कंदरिया महादेव, मतंगेश्वर महादेव, ओरछा में राजा राम, पन्ना में प्राणनाथ जी का मंदिर, जागेश्वर नाथ दमोह। प्रदेश में कहीं भी किसी दिशा में चले जाओ पुरासंपदा से भरपूर है म.प्र.।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खजुराहो को कला और संस्कृति का अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बनाया जाएगा, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अटलजी का ड्रीम प्रोजेक्ट था केन-बेतवा लिंक परियोजना। केन-बेतवा प्रोजेक्ट इस क्षेत्र की तस्वीर, तकदीर बदलेगा विद्यमान जल-संकट दूर होगा और खेतों की सिंचाई के लिए पानी सुलभ होगा।
खजुराहो में आयोजित माइस रोड-शो मीट इन इंडिया कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको तय करना होगा कि हमारे मूल्य, प्राचीनता संस्कृति बची रहे। देश और दुनिया से आने वाला पर्यटक जो अपेक्षा हमसे करता है उसे हम पूरा करता रहें।
ये शिल्पियों का केंद्र हो सकता है। यहां शिलालेख 8वीं और 9वीं शताब्दी की गवाही देते हैं। यहां के शिलालेखों में जो उल्लेख है हम उन्हीं की बात करते हैं।
दुनिया में कोई भी पर्यटक भारत आता है तो भारत की संस्कृति देखने आता है। हमारे पास वह सब कुछ है जो दुनिया का पर्यटक चाहता हैं। प्रधानमंत्री जी ने कहा था देखो अपना देश।
इस अवसर पर मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि यहां का दर्शन बाहय जगत से अंतर जगत की यात्रा है। यहां से ये पूरे विश्व में आएगा। कन्वेंशन सेंटर का नाम महाराजा छत्रसाल के नाम पर भी रखने पर भी मैं मुख्यमंत्री जी धन्यवाद देती हूं। इस तरह की सौगते निरंतर मिलती रहें। और पर्यटन विभाग रोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। खजुराहो में आयोजित माइस रोड-शो मीट इन इंडिया कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि खजुराहो पुरातात्विक ऐतिहासिक धरोहर अपना कीर्तिमान स्थापित करेगी और रोजगार के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी करते हुए विकास में मील का पत्थर साबित होगी। यहां पत्थर पर लिखा हुआ भारतीय दर्शन संपूर्ण विश्व को आकर्षित करता है। स्वागत उद्बोधन अतिरिक्त महानिदेशक पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार श्री तिवारी ने दिया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला पर्यटन सचिव श्री अरविंद सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आइकॉनिक डेस्टिनेशन खजुराहो पर फिल्म का प्रदर्शन किया गया।