ब्यूरो छतरपुर। कलेक्टर छतरपुर श्री शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण 29 मार्च के होली धुलेण्डी पर्व को प्रशासन द्वारा हमारी होली हमारे घर के निर्णय अनुसार मनाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही इस वर्ष की होली में भीड़ के एकत्रित नहीं होने तथा किसी भी प्रकार के जुलूस के निकालने पर प्रतिबंध रखा गया है।
वर्तमान परिस्थिति में मदिरा दुकानों को बंद रखा जाना उचित प्रतीत नहीं होने और शासकीय राजस्व के हित में छतरपुर जिले की देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानें चालू रहेंगी। इसी तरह सभी फुटकर विक्रय केन्द्र तथा लायसेंस, सीएस और विदेशी मदिरा के फुटकर विक्रय केन्द्र, देशी एवं विदेशी मदिरा भाण्डागार 29 मार्च धुलेण्डी के दिन भी सामान्य दिनों की भांति खुरे रहेंगे, जिसके लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाएगा।