//मोहित जैन//
बक्सवाहा(छतरपुर)। बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी के प्रतिनिधि श्री भरत चौरसिया ने स्वयं ही सैनिटाइजर का छिड़काव किया।
जिस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि वैश्विक महामारी से हम सब को मिलकर लड़ना है।
गौरतलब है कि विधायक प्रतिनिधि का चिकित्सा सामग्री वितरण करने के लिए बक्सवाहा अस्पताल में आगमन हुआ था।