बक्सवाहा(छतरपुर)। छतरपुर जिला कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने अचानक से बढ़ते कोरोना संक्रामण को देखते हुए जिले की समस्त राजस्व सीमा में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रूप से लागू किया है।
जिस दौरान समस्त बाजार बंद करने का निर्णय भी लिया गया है
तो वहीं बाजारों में आवश्यक वस्तुओं सब्जी, फल दूध इत्यादि की दुकानें निर्धारित सामाजिक दूरी के साथ खोले जाने का निर्णय लिया गया है।
लेकिन बक्सवाहा क्षेत्र के ग्राम निवार में स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते हाट बाजार खोला गया जिस दौरान बाजार में लोग बिना मास्क एवं बिना सामाजिक द्वारा अपनाते हुए नजर आए।
गौरतलब है कि शासन प्रशासन द्वारा लोगों से कई बार घरों में रहने की अपील की जा रही है मगर मढ़देवरा में नियमों का उल्लंघन हो रहा है।