//फईम खान//
बक्सवाहा(छतरपुर)। बक्सवाहा नगर में भीषण जल संकट एक विकराल समस्या बनी हुई है. इससे निपटने के लिए बक्सवाहा नगर परिषद के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 01 अंतर्गत तालाब में एक बोर करवाया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके।
गौरतलब है कि बक्सवाहा में वाटर लेवल कम होने के कारण अब तक बोर करवाने जैसी अधिकांश कवायते असफल साबित हुई है इसका हाल ही में प्रत्यक्ष उदाहरण तहसील परिसर में करवाया गया बोर है जो करीब 400 फुट से अधिक गहरीकृत करवाया गया और पानी नही निकला.
तो वही इसके अलावा बिजावर अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा कहि गई बात कि नगर में टेंकर के माध्यम से जल सप्लाई पर भी अभी तक अमल नहीं हुआ है।