Translate

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

घुवारा। नगर की व्यबस्था को सुचारू रूप से चलाने में नगर परिषद के दो लोगों की जा रही है सराहना।

//मनीष सम्राट//

घुवारा(छतरपुर)। नगर परिषद घुवारा की कार्यशैली पर लोग हमेशा सवालिया निशान लगाते रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसैं भी है जो अपना काम बड़ी ईमानदारी से निभा रहे हैं आज के समय जहां कोरोनावायरस की महामारी से लोग अपने अपने घरों में बैठे हैं वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के अस्थाई कर्मचारी अपनी सेवाएं निरंतर कर रहे है।

नगर में कहीं भी नल तथा विजली की समस्या जो की अति आवश्यक है नगर परिषद में शिकायत दर्ज कराने के उपरांत तुरंत समाधान किया जाता है कर्मचारियो का कहना है कि नगर की व्यबस्था को मनाते रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।

जो व्यक्ति नगर परिषद में नहीं आ सकता है वो फोन के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते है हम आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं यदि हम से कोई लगती हो है तो तुरंत सम्पर्क करें हम दुधारा सुधार करने की कोशिश करेंगे।


नगर के इन दोनों की कार्यशैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है कि इसी तरह यदि सभी कर्मचारी तथा अधिकारी अपना कार्य पूर्ण जुम्मेदारी से करें तो नगर की व्यबस्था  सुधार किया जा सकता है।