Translate

सोमवार, 17 मई 2021

टीकमगढ़। सांसद डॉ. कुमार ने टीकाकरण केन्द्रों में जाकर लोगों को टीका लगवाने की दी समझाईश, जिले में कोविड-19 टीकाकरण जारी।

ब्यूरो टीकमगढ़। जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण निरंतर जारी है। इसके तहत टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने ग्राम पंचायत नीमखेड़ा में चल रहे कोविड टीकाकरण की जानकारी ली। डॉ. कुमार ने श्री अमित नुना तथा कोरोना वालेंटियर्स के साथ ग्रामीणजनों को टीकाकरण हेतु जागरूक किया। उन्होंने लोगों की भ्रांतियों को दूर किया। डॉ. कुमार ने कहा कि कोविड का टीका पूर्णतः सुरक्षित है। किसी भी प्रकार की अपवाहों में न आयें तथा अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवायें।

इसीक्रम में आज जिले में 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों का टीकाकरण यथावत् निर्धारित सत्र स्थलों पर शासकीय संस्थाओं में निःशुल्क कोविड का टीका लगाया गया। टीकाकरण के पश्चात सभी ने लोगों से कोविड का टीका अवश्य लगवाने की अपील की। साथ ही जिले में 18-44 वर्ष तक के लोगों के लिये टीकमगढ़ शहर में पुष्पा इंग्लिश मीडियम स्कूल फ्रेंड्स कॉलोनी में कोविड-19 का टीका लगाया गया।