//विन्द्रावन विश्वकर्मा//
घुवारा(छतरपुर)। घुवारा के कॉंग्रेसी नेता निर्मल जैन (बारौ) द्वारा महावीर जयंती से निरन्तर गरीबों को राशन वितरित कर रहे हैं और अनेक लोग राशन की किट से लाभान्वित हो चुके हैं । आज किसी आवश्यक कार्य से श्री जैन को बाहर जाना पड़ गया । लेकिन उन्होंने अपने बाहर जाने से पहले उन लोगों की चिंता की जो उनके पास राशन लेने की आस में आएंगे लेकिन उनकी अनुपस्थिति में उनको निराश होकर लौटना पड़ेगा । यह सब सोचकर श्री निर्मल जैन ने बाहर जाने से पूर्व रात्रि में ही अपनी अनुपस्थिति में अपने भतीजे अर्हम् जैन और भांजे पुष्पेन्द्र जैन को राशन वितरण की जिम्मेदारी सौंप दी । और उनकी अनुपस्थिति में भी प्रतिदिन की तरह लोग राशन लेने आये और कोई भी निराश होकर नहीं गया । प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए सभी को राशन वितरित किया गया ।
पुष्पेन्द्र , अर्हम् जैन ने लोगों को आदरपूर्वक किट प्रदान की ।