Translate

मंगलवार, 18 मई 2021

छतरपुर। म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) संक्रमण की रोकथाम के एहतियाती उपाय तैयार रखें :- कलेक्टर



ब्यूरो छतरपुर। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर को निर्देशित किया है कि म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) संक्रमण की रोकथाम के सभी एहतियाती उपाय तैयार रखें। इसके लिए जिला चिकित्सालय में अलग से एक वार्ड बनाएं और चिकित्सक दल भी गठित करें। इस संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए डॉ. सजग रहते हुए स्वास्थ्य महकमें के वरिष्ठ कार्यालय के सम्पर्क में भी रहें और किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहें।

जिले के निजी चिकित्सालयों को निर्देशित करें कि उनके यहां ब्लैक फंगस संक्रमण के उपचार के लिए आने वाले रोगी की जानकारी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को तुरंत दें। सीएमएचओ छतरपुर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में वैंटिलेटर वार्ड सहित ऑक्सीजन युक्त वार्ड की व्यवस्था की गई है इसे 10 बेड तक बढ़ाया जा सकेगा। इस सिलसिले में चिकित्सकों की बैठक में विचार विमर्श कर रणनीति बनाई गई है। आवाश्यक दवाईंयों की उपलब्धता बनाएं रखने पर जोर दिया गया है। ब्लैक फंगस एक दुर्लभ इंफेक्शन है।