Translate

शनिवार, 12 जुलाई 2025

24 घंटे तक अस्पताल में पड़ा रहा शव: तहसीलदार और विधायक की भी नहीं सुनी गई बात...परिजन बेहाल, पोस्टमार्टम को तरसी वृद्धा लाश।

//रत्नेश रागी, रूपेश जैन, अनिल जैन//

बकस्वाहा(छतरपुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वकस्वाहा में शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल व्यवस्था और मानवीय संवेदनाओं की घोर उपेक्षा देखने को मिली। यहां ग्राम सलैया निवासी 70 वर्षीय वृद्धा पानबाई पत्नी शंकर लोधी का शव 24 घंटे तक अस्पताल परिसर में यूं ही पड़ा रहा, लेकिन पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी करने में अस्पताल प्रशासन ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई।

मृतका के पुत्र प्रकाश लोधी के अनुसार, उनकी मां की मौत ग्राम सलैया (ग्राम पंचायत केरवारा) में कीचड़ में फिसलने से हो गई थी। वे मूल रूप से दमोह जिले के कारिजो खैजरा की रहने वाली थीं। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुनीता बिंधुआ ने तत्परता से मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

लेकिन यहां स्थिति अत्यंत संवेदनहीन थी। शाम तक पोस्टमार्टम नहीं किया गया और शव यूं ही पड़ा रहा। हालात तब और चौंकाने वाले हो गए जब तहसीलदार और क्षेत्रीय विधायक रामसिया भारती के हस्तक्षेप के बावजूद डॉक्टरों ने कोई ध्यान नहीं दिया।