Translate

शनिवार, 26 जुलाई 2025

जैन तीर्थ नैनागिरि में महामस्तकाभिषेक एवं निर्वाण महोत्सव 31 जुलाई को और होंगे विविध आयोजन।

//रत्नेश रागी, रूपेश जैन, अनिल बड़कुल//

बकस्वाहा(छतरपुर)। तहसील अंतर्गत देश का सुविख्यात जैन तीर्थ नैनागिरि में मोक्ष सप्तमी गुरुवार 31 जुलाई 2025 को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ का 2802वां मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर महामस्तकाभिषेक  एवं निर्वाण लाडू का वृहद आयोजन - सिद्धचक्र महामंडलविधान , प्रवेश द्वार का उद्घाटन  , विद्वत संगोष्ठी , लाडू सजाओ प्रतियोगिता , इंद्रसभा एवं सम्मान समारोह तथा वृहद वृक्षारोपण सहित विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा हैं।

      श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरि कमेटी के प्रचार मंत्री सुरेश सिंघई ने विज्ञप्ति में बताया कि बुन्देलखण्ड की पर्वतमाला में स्थित भगवान पारसनाथ की समवशरण स्थली एवं वरदत्तादि ऋषिराजों की मोक्ष /निर्वाण स्थली तथा गजराज वज्रघोष की स्वर्ग स्थली श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र रेशंदीगिरि नैनागिरि में आयोजित निर्वाण लाडू एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव बृहद रूप से आयोजित किया जा रहा है , जिसमें 31 जुलाई के प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अनवरत रूप से हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे । महोत्सव के दौरान पुण्यार्जक श्रीमती सरला पदम जैन आरटीओ परिवार सागर के द्वारा पिछले दिन शुक्रवार से सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ हो गया है जो 31 जुलाई को विश्वशांति महायज्ञ के साथ विसर्जन किया जायेगा। इसी अवसर पर 30 एवं 31 जुलाई को जैन सिध्दक्षेत्र नैनागिरि वैशिष्ट्य एवं पार्श्वनाथ भगवान विषय पर  श्री अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन विद्वत परिषद की कार्यकारी बैठक एवं संगोष्ठी की जायेगी जिसमें परिषद के अध्यक्ष डा. भागचन्द्र भास्कर नागपुर, निर्देशक डा. सनत कुमार जयपुर, महामंत्री डा. महेंद्र मनुज इंदौर, संयोजक पं उदय चन्द्र शास्त्री सागर सहित देश के अनेक विद्वान भाग लेंगे। इसी अवसर पर पुण्यार्जक श्रीमती सीता देवी - विमल चन्द्र जैन कटंगी वाले पटेरा के सौजन्य से निर्मित जैन तीर्थ स्थित पर्वत के प्रवेशद्वार का उद्धघाटन 30 जुलाई को दोपहर 02 बजे किया जायेगा। 31 जुलाई को निर्वाण लाडू सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

      इस अवसर पर प्रदेश व देश के जनप्रतिनिधि, विद्वान , न्यायालयीन व प्रशासनिक अधिकारी , समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है। जैन तीर्थ नैनागिरि की ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस , मंत्री राजेश जैन रागी तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. पूर्णचंद्र जैन , मंत्री देवेंद्र लुहारी सहित कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर पधारकर इस महोत्सव के साथ ही तीर्थ वंदना कर  पुण्यार्जन करने की अपील की है ।