Translate

बुधवार, 31 मार्च 2021

मढ़देवरा के समीप हुआ सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक।

//मनीष लोधी//

बक्सवाहा(छतरपुर)। बक्सवाहा थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़देवरा के समीप आज बुधवार को एक मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

जानकारी के मुताबिक ट्रक में कपड़ा भरा हुआ था. जो छतरपुर की ओर जा रहा था. तभी मोड़ पर वह ट्रक अचानक अपना संतुलन खो बैठा और पलट गया।

हालांकि जैसे दौरान गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. मगर पास में बने मकान की दीवाल टूट गई है।