//रूपेश जैन//
बक्सवाहा(छतरपुर)। बक्स्वाहा में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर मेरा घर मेरी,होली की थीम पर घर में ही त्यौहार मनाने की अपील की।
होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने शांति व्यवस्था के साथ-साथ होली पर्व को अपने घरों में मनाने की अपील की।
तो वहीं प्रशासन द्वारा मेरा मार्क्स मेरी सुरक्षा एवं साथ ही मेरा घर मेरी होली का संदेश दिया गया।
जिस दौरान थाना प्रभारी आषुतोष श्रोत्रिय, एस आई आर के शुक्ला, ए एस आई आर सी त्रिवेदी की मौजूदगी रही।