//रूपेश जैन//
ब्यूरो छतरपुर। जिला कलेक्टर छतरपुर श्री शीलेंद्र सिंह ने बताया कि गृह विभाग के निर्देशानुसार जिन जिलों में 20 से अधिक कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति पाए गए है उन जिले में सभी सार्वजनिक आयोजन (कार्यक्रम) आगामी आदेश तक स्थगित रहेंगे।
किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
इसी क्रम में मंगलवार को जिला पंचायत छतरपुर के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई तथा विकासखण्डो में आयोजित जन सुनवाई कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्थगित की गई है।
जिलेवासियों से अपील की गई है कि मेरा मास्क मेरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरत पड़ने पर ही मास्क पहनकर घरों से बाहर निकले जो व्यक्ति बिना मास्क पहने निकलेगे उनके खिलाफ चलानी कार्यवाही की जायेगी। अनावश्यक भीड़ सार्वजनिक स्थलों पर नही लगाये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।