Translate

शनिवार, 27 मार्च 2021

छतरपुर। महाराजा कॉलेज में ऑनलाइन पूर्व छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन....देश-विदेश में विख्यात पूर्व छात्रों ने महाराजा कॉलेज को छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में विलय न होने देने का दिया आश्वासन

जिसमें हो निपुणता उसी में आगे बढ़ें:- डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल

      //मदन साहू//

छतरपुर(मध्यप्रदेश)। स्थानीय शासकीय महाराजा कॉलेज छतरपुर में सत्र 2019-20 तक शिक्षित छात्रों का एक वृहद पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन 27 मार्च 2021 को ऑनलाइन किया गया।जिसमें महाराजा कॉलेज से पासआउट और अब देश-विदेश में काॅलेज को गौरवान्वित कर रहें,पूर्व छात्रों ने अपना सार्थक उद्बोधन दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ डी पी शुक्ला ने की।

       इस कार्यक्रम के दौरान डाॅ आर सी पाठक ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की।उन्होंने कहा कि महाराजा कॉलेज आज बुन्देलखण्ड में ही नहीं,बल्कि पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है और इससे निकले छात्र देश-विदेशों में अपनी ख्याति फैला रहे हैं।इसका गरिमापूर्ण इतिहास 140 वर्ष पुराना है।उन्होंने साहित्यकारों,नेताओं,मीडिया,समाजसेवियों और नागरिकों से महाराजा कॉलेज को छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में  विलय न होने देने के लिए आग्रह व निवेदन किया।वहीं महाराजा कॉलेज से पढ़े और अब अपने-अपने क्षेत्र में देश-विदेशों में काॅलेज को गौरवान्वित कर रहें  पूर्व एवं विशिष्ट छात्रों में डाॅ  (लेफ्ट जनरल) वेद चतुर्वेदी  रिमेटोलॉजिस्ट गंगाराम हॉस्पिटल नई दिल्ली द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार जताते हुए अर्जुन की तरह ध्यान की नीति से अध्ययन करने और जो आगे नहीं बढ़ पाए हैं उनकी सहायता कर उन्हें आगे बढ़ाने,श्री आर.बी.प्रजापति,पूर्व प्राध्यापक एवं सेवानिवृत आई.ए.एस. भोपाल द्वारा विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा और सबकी अपनी सेवाएं अपने आप में महान होने,श्री राजेश बादल पूर्व कार्यकारी निदेशक राज्यसभा टेलीविजन,वरिष्ठ पत्रकार तथा फिल्मकार नई दिल्ली द्वारा अपने से एक वर्ष भी बड़े व्यक्ति के ज्ञान का सम्मान करने का उदाहरण देते हुए,उन्होंने महाराजा महाविद्यालय से मिले बहुमूल्य संस्कारों के लिए आभार जताया,डाॅ के एस तिवारी,लोकपाल महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर द्वारा महाराजा महाविद्यालय को महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में विलय न होने देने का आश्वासन दिया गया व इस तरह की कोई संभावना नहीं होना बताकर महाराजा कॉलेज  के लिए रचनात्मक,नवाचारी प्रयासों की आवश्यकता बताई,श्रीमती शिवांगी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर,शिवपुरी द्वारा जिस क्षेत्र में निपुणता हो उसी में आगे बढ़ने और डाॅ आर सी पाठक द्वारा विभाग को माला की तरह पिरोकर कार्य करने की शैली से मिलकर कार्य करने,डाॅ डी पी शुक्ला द्वारा समयानुसार धैर्य रखने और बोलने व डाॅ एस पी जैन द्वारा व्याख्यानों से प्रेरणा लेकर व बोलने की कला का व्यक्तित्व प्राप्त होने के लिए आभार प्रकट किया।इस दौरान डाॅ के के गंगेले और व्यवसायी श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

       अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डाॅ डी पी शुक्ला ने पूर्व छात्रों से महाविद्यालय के विकास के लिए सुझाव के लिए अपील करते हुए,महाविद्यालय के विकास के लिए कृतसंकल्पित बताया।डाॅ पी एल प्रजापति ने  कार्यक्रम में शामिल सभी का व पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजक समिति को धन्यवाद देते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष डॉ.आर.सी.पाठक,सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष,वाणिज्य,उपाध्यक्ष श्री ब्रजेश अग्रवाल एलआईसी, सचिव श्री अरविंद गुप्ता,सीए, कोषाध्यक्ष डाॅ.एस.सी. अग्रवाल(सेवानिवृत्त प्राध्यापक) संयुक्त सचिव श्री मनीष वर्मा (व्यवसायी),सुश्री आभा श्रीवास्तव प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल तथा श्री जितेन्द्र यादव सहकारिता निरीक्षक विशेष सदस्य के रूप में,तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में डाॅ.के.बी.अहिरवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ सुमति प्रकाश जैन द्वारा किया गया।वहीं कार्यक्रम में शामिल मदन साहू,चतुर्भुज प्रजापति सहित सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को प्रेरणादायी,मार्गदर्शक और बहुपयोगी बताया।