ब्यूरो छतरपुर। कलेक्टर छतरपुर श्री शीलेन्द्र सिंह ने जिले के कृषकों से अपील करते हुए कहा कि मौसम ठीक होते ही उपार्जन केन्द्रों पर शेष बचें हुए कृषकों के गेंहू की खरीदी होगी।
उन्होनें कहा कि विपरीत मौसम और जिले में असमय शुरु हुई वर्षा के चलते खरीदी भी प्रभावित हुई है कृषकबंधु इस स्थिति में धैर्य बनाएं रखें और अनावश्यक परेशान नहीं हों। कृषकों से खरीदे जाने वाले गेंहू के भण्डारण के लिए केन्द्रों पर बारदाने की व्यवस्था बनाई गई है तथा जरुरत पड़ने पर 25 तारीख के बाद भी उपार्जन केन्द्रों से शेष बचे कृषकों का गेंहू खरीदा जाएगा।
कृषक आश्वस्त रहें और चिंता नहीं करें, मौसम साफ होते ही बचे हुए कृषकों के गेंहू की खरीदी में तेजी लाई जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा बचे हुए कृषकों से गेंहू खरीदी की कार्यवाही कराई जाएगी। संबंधित क्षेत्र के एसडीएम भी मौसम साफ होते ही खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण करेगें।