//निहाल झा//
ब्यूरो दतिया। आज बुधवार को अबधेश नायक मित्र मंडल द्वारा वार्ड क्रमांक 31में भांडेर रोड के पास जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरित किया गया।
पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष अवधेश नायक ने उपस्थित सभी लोगों से घर पर रहने व मास्क पहनने की अपील की तथा लोगों भरोसा दिलाया कि महामारी की इस घड़ी में अबधेश नायक मित्र मंडल आपकी चिंता करता रहेगा।
वार्ड 31 में गोले बनाये गये सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए सभी को सैनिटाइजर भी दिया गया तथा मास्क वितरित किये गये।
इस अवसर पर बृजमोहन शर्मा, धर्मेंद्र रावत, शिवराज कमरिया, अजय प्रजापति, अंशुल मिश्रा, रवि राय, आशू तिवारी, शिवम, अभिषेक शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
