//सत्यम खरे//
बाजना(छतरपुर)। बीते रविवार को वन परिक्षेत्र बाजना अंतर्गत शाहगढ़ क्षेत्र में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर पिपरिया मार्ग पर चेकिंग के दौरान वन विभाग की टीम ने एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल को रोका, जिसे मुन्नीलाल अहिरवार चला रहा था। जांच के दौरान उसकी बाइक से लगभग 2 किलो वन्य प्राणी का मांस बरामद हुआ।
पूछताछ में मुन्नीलाल ने बताया कि वह यह मांस अपने मामा मोहन अहिरवार (निवासी पिपरिया) के यहां से लेकर आ रहा है। तत्काल मोहन को भी बुलाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि यह मांस नीलगाय का है। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वन विभाग ने दोनों आरोपियों को न्यायालय छतरपुर में प्रस्तुत किया।
इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी रजत तोमर, डिप्टी रेंजर इसाक खान, संत प्रजापति, पुनीत प्रजापति, हरिश्चंद्र प्रजापति, भरत भूषण मिश्रा एवं मनीष पटेल सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा।