Translate

मंगलवार, 3 जून 2025

बाजना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न।

//सत्यम खरे//

बाजना(छतरपुर)। ग्राम बाजना के थाना परिसर में बकरा ईद त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी राजेश सिंह सिकरवार ने ग्रामीणों से त्योहार को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाने की अपील की।

थाना प्रभारी ने कहा कि यदि गांव में कहीं भी कोई विवाद, झगड़ा या शराबखोरी जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। "हम 24 घंटे आपके साथ हैं," उन्होंने भरोसा दिलाया।

बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें बाजना के सरपंच प्रतिनिधि भगवती मुन्ना शुक्ला, निमानी की सरपंच लक्ष्मी जगदीश यादव, कंजरा के सरपंच भूपेंद्र सिंह परमार, बबलू विश्वकर्मा, हरि यादव, छोटेलाल पटेल, मिलन यादव, गणेश पटेल, कमलेश प्रजापति, महेश शुक्ला, बाबूलाल अहिरवार और इस्माइल खान प्रमुख रूप से शामिल रहे।