लगातार कड़ी मेहनत, अनुशासन और सही दिशा में कार्य से हर मुकाम संभव- मदन साहू
नेटवर्क पन्ना। पन्ना की रत्नगर्भा धरती हीरे ही नहीं बल्कि प्रतिभा रुपी हीरे देने के लिए भी जानी जाती है। इसका एक और उदाहरण पन्ना जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम इटवां खास से देखने मिला है। जहां के निवासी मदन साहू पिता श्री चिरौंजी लाल साहू ने खनि निरीक्षक माइनिंग इन्स्पेक्टर के पद पर चयनित होकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी माताजी श्रीमती चंदा साहू, बड़े भाई संतोष व छोटे भाई लखन है। उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 15 अक्टूबर, 2025 को खनि निरीक्षक के जारी अंतिम परिणाम की मुख्य सूची में पांचवां स्थान हासिल कर, खुद का ही नहीं बल्कि जिले का भी परचम लहराया है। विदित है कि खनि निरीक्षक राज्य शासन के खनिज साधन विभाग के अंतर्गत नियुक्त किए जाते है, जो खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम सहित खदानों व खनिजों से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते है। मदन वर्तमान में डाॅ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के व्यावहारिक भूविज्ञान विभाग में पीएच. डी. शोधार्थी हैं। उन्होंने हाई स्कूल शिक्षा शासकीय हाई स्कूल इटवां खास व हायर सेकेण्डरी शिक्षा शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर से पूर्ण करने के बाद, स्नातक शिक्षा शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर तथा स्नातकोत्तर शिक्षा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर से उत्तीर्ण की। तत्पश्चात उन्होंने मध्यप्रदेश स्टेट आई टी सेंटर- मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड एमपीएसईडीसी, भोपाल में जीआईएस एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत रहते हुए, सीएसआईआर नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया रैंक 96 हासिल करने के साथ ही 2023, 2024 व 2025 में लगातार तीन वर्ष गेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह सफलताएं बिना किसी कोचिंग के, स्व-अध्ययन से हासिल की हैं। उनका कहना है कि लगातार कड़ी मेहनत, अनुशासन और सही दिशा में कार्य करके हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों, शिक्षकों और मित्रों को देते हुए, उनके अमूल्य सहयोग व मार्गदर्शन के लिए, सभी का आभार जताया। वहीं इस सफलता को लेकर परिवार खुशियों से भर उठा है और शुभेच्छुओं द्वारा बड़ी संख्या में शुभकामनाएं दी जा रहीं हैं।