Translate

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

छिंदवाड़ा में ज़हरीली सिरप से 25 मासूमों की मौत पर बकस्वाहा में कैंडल मार्च!!...दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग।


बकस्वाहा(छतरपुर)। छिंदवाड़ा में ज़हरीली सिरप से 25 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय लापरवाही के खिलाफ बकस्वाहा में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशिक मंसूरी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की।

कैंडल मार्च स्थानीय बस स्टैंड से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी चौक पर समाप्त हुआ। जहां लोगों ने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस आशिक मंसूरी ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी सरकार और प्रशासन की चुप्पी बेहद शर्मनाक है। जिन लोगों की लापरवाही से मासूमों की जान गई, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष (SC विभाग) राजीव अहिरवार, पार्षद रामकिशोर अहिरवार, कांग्रेस नेता अंबिका पाटकर, सुरेंद्र रैकवार, गोविंद साहू, बृजेश वंशकार (जिला अध्यक्ष धानक समाज), बाबू अहिरवार, नर्रू बंशकार, रामेश्वर अहिरवार, विकास अहिरवार, चंन्दू सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद रहे।