Translate

बुधवार, 4 जून 2025

ईद उल अजहा पर शांति समिति की बैठक: बक्सवाहा थाने में प्रशासन ने दिए निर्देश, खुले में कुर्बानी ना करें, अफवाहों से बचें।

//अंशुल असाटी//

बक्सवाहा(छतरपुर)। बक्सवाहा नगर में ईद उल अजहा के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थाना प्रभारी सुनीता विदुआ ने बैठक की अध्यक्षता की 

थाना प्रभारी सुनीता विदुआ ने कहा कि ईद उल अजहा (बकरीद)  मुसलमानो के मुख्य त्योहारों में से एक हैं उन्होंने सभी से त्योहार को मिल जुल कर और शांति तरीके से मनाने की अपील की सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट या वीडियो को शेयर ना करने और उन पर विश्वास न करने की सलाह दी

श्रीमती विदुआ ने कहा कि त्योहार के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा जगह-जगह पुलिस गश्त और निगरानी की व्यवस्था की जा रही है वहीं मस्जिद और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है 

प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए की कुर्बानी खुले में ना की जाए अपशिष्ट को गड्ढे में दबाना सुनिश्चित करें प्रतिबंधित मवेशियों की कुर्बानी पर रोक रहेगी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी

बैठक में  थाना प्रभारी सुनीता विदुआ, महेंद्र साथी, एडवोकेट जयप्रकाश बिल्थरे, जहीर खान,बलभद्र राय, देवी सिंह राजपूत, हरिशंकर प्रजापति, अरविंद माली, नवनीत जैन रमेश जिमीदार, प्रियांशु रावत, सचिन सेन समेत नगर के मुख्य नागरिक और समाजसेवी भी उपस्थित थे सभी ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया