Translate

रविवार, 15 जून 2025

छोटे गांव से बड़ी उड़ान: किराना व्यवसायी का बेटा बना सहायक प्राध्यापक।

 

 //रूपेश जैन,रत्नेश रागी, अनिल बड़कुल//
बकस्वाहा(छतरपुर)। जनपद क्षेत्र बक्सवाहा के नैनागिरि ग्राम निवासी किराना व्यवसायी ऋषभ कुमार जैन के सुपुत्र रूपक जैन ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित होकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर पूरे ग्राम और परिजनों में हर्ष का माहौल है।

रूपक के पिता ऋषभ कुमार ग्राम में किराने की दुकान संचालित करते हैं, जबकि माता श्रीमती चमेली गृहिणी हैं। रूपक शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा शासकीय माध्यमिक विद्यालय, नैनागिरि से प्राप्त की, और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सिंघई सतीशचन्द्र केशरदेवी जैन विद्यालय से पूर्ण कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बीकॉम की डिग्री रूपक ने विद्यासागर इंस्टीट्यूट, भोपाल से प्रथम श्रेणी में पूरी की और एमकॉम में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से गोल्ड मेडल हासिल किया।

रूपक ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान पारसनाथ की कृपा, अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि यह तो केवल शुरुआत है, वे निरंतर मेहनत जारी रखेंगे।

इस उपलब्धि पर एसएसके जैन विद्यालय के संस्थापक और श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन (आईएएस), न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन, ट्रस्ट मंत्री राजेश जैन रागी, समिति अध्यक्ष डॉ. पूर्णचंद्र, मंत्री देवेंद्र लुहारी, सुरेश सिंघई सुनवाहा, प्रबंधक शिखर चंद्र, सहायक कन्छेदी लाल, विकास तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रजनी मोती यादव, ग्राम सरपंच, पूर्व सरपंच सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने रूपक को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।