//रत्नेश जैन/रुपेश जैन/अनिल बड़कुल बकस्वाहा//
नेटवर्क जबलपुर । पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय जैन संगठना (बीजेएस ) के द्वारा गहन वृक्षारोपण कार्य, तालाबों की साफ सफाई एवं संगोष्ठी का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया। बीजेएस मध्य प्रदेश ईस्ट के अध्यक्ष डॉ रजनीत जैन, महामंत्री डॉ विमल जैन, प्रदेश मंत्री डॉ यतीश जैन द्वारा बताया गया की डीएन जैन बोर्डिंग चैप्टर जबलपुर रीजन के द्वारा जबलपुर पाटन रोड पर ग्राम सिमरिया में स्थित तालाब में साफ सफाई का कार्य किया गया , तालाब के संरक्षण के संबंध में विस्तार से ग्रामीण जनों को जानकारी दी गई एवं औषधीय पौधों के संबंध में लोगों को प्रेरित किया। इसी प्रकार पाटन तहसील के अंतर्गत ग्राम खमोद मे वृक्षारोपण का कार्य एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही ग्राम बरौदा हडा में भी वृक्षारोपण का कार्य किया गया। डॉ जैन द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि वर्ष 2025 प्लास्टिक का अंत संबंधी विषय संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व भर के लिए दिया गया है। प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया एवं पुनः चक्रीकरण के साथ-साथ प्लास्टिक का कैसे पुनः उपयोग में किया जा सकता है , इसके बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान ईको ब्रिक्स प्लास्टिक की खाली बोतलों से कैसे बना सकते हैं। कपड़ों की थैली का उपयोग को व्यवहार में लाना होगा। सौर ऊर्जा ही आने वाला समय में एकमात्र ऊर्जा का स्त्रोत रहेगा।
डॉ यतीश जैन द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि प्लास्टिक के कारण बहुत तेजी से बंजर भूमि बढ़ रही है उसे रोकने के लिए हमें इसका न्यूनतम उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के डॉ यतीश जैन, आनंद , अनिल , निशित , श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती नीलांजना जैन, श्रीमती रचना जैन आदि उक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित रहे।