Translate

गुरुवार, 24 जुलाई 2025

प्राचार्य की कार्यशैली से खफा हुए जॉइंट डायरेक्टर: बोले शिक्षकों की लापरवाही से बक्सवाहा के स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरा!!


बक्सवाहा(छतरपुर)। गुरुवार को शिक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी संयुक्त संचालक मृत्युंजय कुमार ने बकस्वाहा के पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा बालक स्कूल का दौरा कर निरीक्षण किया । इसके पूर्व 11 बजे ग्राम बम्होरी में शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया , जिसमे 32 शिक्षक व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिस पर संयुक्त संचालक द्वारा सागर कमिश्नर को कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन बनाकर प्रस्तुत करेंगे।

    इसके बाद पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया , इस दौरान स्कूल की व्यवस्थाओं और पढ़ाई पर कठोर नाराजगी जताई । स्कूलों में दाखिले से पूर्व विद्यार्थियों की पढ़ाई का स्तर परखने के लिए बेसलाइन टेस्ट लिया जाता है जिससे विद्यार्थियों की पढाई का आंकलन तय होता है और इसी आधार पर कक्षा में विद्यार्थियों का वर्गीकरण किया जाता है जिसका प्रतिशत 5% था बल्कि शासन के निर्देशानुसार इसका प्रतिशत 100 प्रतिशत होना चाहिए सहित गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा की। पीएम श्री कन्या हासे स्कूल में दैनंदिनी भी पिछले 40 दिनों में सिर्फ 3 दिनों की तैयार की गई जिस पर संयुक्त संचालक ने प्रभारी प्राचार्य अरविन्द तिवारी जो लम्बे समय से बकस्वाहा की धरती पकड़ कर सांप की तरह गुण्डी बनायें बैठें हुए हैं को कड़ी फटकार लगाई । शिक्षक कक्षाओं में पढ़ाने नहीं पहुंच रहे है और प्रभारी प्राचार्य तिवारी उनकी उपस्थिति दर्ज कर अपने हस्ताक्षर कर देते है , इस पर भी संयुक्त संचालक ने प्राचार्य को अनेक अनियमिताओं को देखते हुए कड़ी फटकार लगाईं गई ।

      शासन के विभिन्न शिक्षा संबंधी निर्देश और आवश्यक जानकारी का अभाव भी प्रभारी प्राचार्य  तिवारी में देखने को मिला । संयुक्त संचालक द्वारा प्रभारी प्राचार्य अरविंद तिवारी तथा प्रभारी प्राचार्य पवन राय एवं पूर्व प्रभारी प्राचार्य राघव नापित से शिक्षा एवं स्कूल की गतिविधियों के संबंध में जितने भी सवाल पूछे गए व जानकारी चाही गई उनमे से 90 प्रतिशत जानकारी व सवालों के जवाब प्राचार्य को पता नहीं थे । यहां तक कि नापित के तो पैर कांपने व घबराहट को देखकर इनकी स्थिति ही स्पष्ट कर दी।

     तत्पश्चात बकस्वाहा स्थित संयुक्त संचालक ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया जिसमे भी कन्या स्कूल की भांति अनेक अनियमिताओं पर संभागीय अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और पढ़ाई का स्तर सुधारने के सख्त निर्देश दिए तथा बेसलाइन टेस्ट के आधार पर विद्यार्थियों को वर्गीकरण किया जाए और सेक्शन के आधार पर क्लास चलाने के निर्देश प्राचार्य को दिए गए दैनंदिनी डायरी को व्यवस्थित और प्रतिदिन लिखा जाए इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता, समय पर नियमित उपस्थिति तथा अनियमिताओं को शून्य की स्थिति में करने के निर्देश दिए।

     गौरतलब है कि पिछले सत्र में बकस्वाहा के पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के परिणाम बेहद घटिया रहे थे और समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहा, जिस पर गुरुवार को संयुक्त संचालक ने बकस्वाहा  का दौरा कर निरीक्षण किया और कहा कि आज दिनांक तक स्कूलों की पढाई में कोई अंतर नहीं आया है । बकस्वाहा के स्कूलों को ख़राब परीक्षा परिणाम शिक्षकों की और प्रभारी प्राचार्य की अनियमिताओं और शासन के निर्देशों का पालन नहीं किये जाने का परिणाम है । 

   संयुक्त संचालक से इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों ने अपेक्षा की है कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए निरन्तर प्रयास किया जाय और बकस्वाहा में प्रभारी प्राचार्य हो या अन्य शिक्षक जो राजनीतिक संरक्षण तथा भ्रष्टाचार और अनियमिताओं के बलबूते पर वर्ष से जमें हुए अर्थात यहां पर उपस्थित से लेकर सेवानिवृत्त हो रहे हैं को तत्काल प्रभाव से हटाया जाय।

संयुक्त रिपोर्ट रत्नेश रागी, रूपेश जैन, अनिल बड़कुल, आशीष चौरसिया....