Translate

मंगलवार, 2 सितंबर 2025

अंग्रेजी के डर को खत्म करेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम!!...जीएसीसी में विद्यार्थियों 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम।

नेटवर्क इंदौर। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अंग्रेजी भाषा की जटिलता को दूर करने और विद्यार्थियों को साक्षात्कार, भाषण, संचार कौशल जैसे विषय में बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में व्यक्तित्व विकास विशेषज्ञ विंसेंट थॉमस द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्राचार्य डॉक्टर ममता चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर भागवत राय एवं करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर ज्योति तनेजा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर से अंग्रेजी भाषा का डर खत्म करना और उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाना है।