Translate

सोमवार, 1 सितंबर 2025

शिक्षक हुकमचन्द जैन की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में सम्मानित कर किया गुणगान।

//रत्नेश रागी, अनिल जैन बड़कुल//

बकस्वाहा(छतरपुर)। विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय स्कूल घौघरा में पदस्थ शिक्षक हुकमचन्द जैन की सेवानिवृत्त होने पर 31 अगस्त रविवार को एक गरिमामय विदाई समारोह में वक्ताओं ने उनके आदर्श , उल्लेखनीय कार्यों की खुले कण्ठ से सराहना गुणगान करते हुए उन्हें सम्मानित कर स्वस्थ सुखमय उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

        शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हौरी में संकुल व विकासखण्ड स्तरीय आयोजित इस गरिमामय विदाई समारोह में शिक्षक हुकमचन्द जैन के 1983 को सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ होने से लेकर 42 वर्षों के उल्लेखनीय योगदान , कार्यों को गिनाते हुए उनकी सरल सहज मिलनसारिता ईमानदारी , स्वाभिमान और स्कूल के प्रति समर्पित कर्तव्यनिष्ठ रहने की जो मिसाल कायम कर बच्चे ही नहीं अपितु जन-जन के प्रिय बन गए ।

      विदाई समारोह में अध्यक्षता कर संकुल प्राचार्य जगदीश प्रसाद पचौरी, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत बम्हौरी के सरपंच प्रतिनिधि भानुप्रताप सिंह (छुट्टू राजा), विभिन्न संगठनों से संबध्द वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी बकस्वाहा, प्रभारी प्राचार्य रामगोपाल सिंह निवार, दुरग सिंह मझगुवांघाटी, पुष्पेन्द्र सुनवाहा, दिनेश मलैया खेजरा तथा देवेन्द्र नामदेव, बृजेन्द्र सिंह , राजकुमार पांडे तथा राजाराम पाठक,पूरन सिंह सहित क्षेत्रीय स्कूलों के प्राचार्य , शिक्षक व कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतिनिधि , विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिकों ने उनकी समर्पित सेवाओं उल्लेखनीय कार्यों के प्रति उनका गुणगान करते हुए सम्मानित किया। 

     इस मौके पर शिक्षक हुकमचन्द जैन ने स्कूल, शिक्षा विभाग और नागरिकों के सहयोग मार्गदर्शन के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए जाने अनजाने में हुई भूलों के प्रति क्षमा याचना की। इस मौके पर स्कूल विभाग के अतिरिक्त उनके परिजन , रिश्तेदार , विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।